कौन कहता है की भूमिहार की मौत गरीबी व भुखमरी की वजह से नही होती..?
जहानाबाद के देवघड़ा निवासी जनम्जय शर्मा की मौत परिवार के भरण पोषण हेतू जीतोड़ मजदूरी तथा वजनी सामान उठाने के कारण फेफडे में संक्रमण और पैसे के अभाव में इलाज न करा पाने की वजह से हो गई..
जनम्जय शर्मा जी अपने पीछे 5 बच्चों एवं पत्नी को छोड़ गए हैं..
घर की माली स्थिति का अन्दाजा इनके मकान को देख कर लगाया जा सकता है...
इनके एक बच्चे की पढ़ाई का खर्च वहन करने का जिम्मा #भूमिहार_ब्राह्मण_एकता_मंच_फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक सह कानूनी सलाहकार, उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता आदरणीय #मृणाल_माधव भैया ने उठाया है, जो की अत्यंत ही सराहनीय है..
कल इनके पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर यथा सम्भव मदद पहुँचाने का प्रयास करुँगा..
इनके परिजनो से मिल कर इनका बैंक खाता संख्या साझा करुँगा..
आप लोगों से भी जो मदद बन पडता है, इस गरीब भूमिहार परिवार को जरुर मदद करें..
आपके छोटे से प्रयास से इन बेसहारों को सहारा मिल सकता है..
ConversionConversion EmoticonEmoticon